सर्दी हो गर्मी बालों की care हमेशा ही जरूरी है। लेकिन गर्मियों में, सिर में पसीना आने के कारण खुजली, बाल ज्यादा खराब, चिपचिपे, रूखे, बेजान से हो जाते है। जो महिला या पुरुष बाहर जाते हैं उनके बालों में यह समस्या पसीने की वेजह से अधिक होती है। अपने बालों में वैसे तो parlour treatment करवा सकते है, लेकिन उसका खर्च बहुत ज्यादा होता है और हर कोई इसे afford नही कर सकता। और ज्यादा chemical ट्रीटमेंट कराने से बाल जल्दी खराब हो जाते हैं। हेयर spa के फायदे तो ज्यादातर सबको पता ही है। लेकिन अब आप अपने घर में ही सरलता से hair spa कर सकती हैं। जो बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद है।
How to do hair spa at home
सिर में तेल की मालिश
मालिश के लिए सबसे अच्छा तेल नारियल का है। इसमें vitamin e का oil भी मिला सकते हैँ। नारियल के तेल को हल्का सा गर्म करके बालों की जड़ों और सिरों में अच्छे लागए। 15 से 20 मिनट तक सिर की अच्छे से मसाज करें। मसाज के लिए आप घर मे किसी ओर की मदद भी ले सकते हैं। मालिश न केवल आपके बालों के लिए फायदेमंद है बल्कि आपको तनाव मुक्त भी करता है। इसलिए अपना सारा ध्यान मालिश पर रखें और आंखे बंद करके आनंद भी लें।
बालों को steam (भाप) दें
बालों में भाप देने के लिए सबसे पहले एक बड़े बर्तन में पानी गर्म करके एक सूती तोलिये को भिगो लें। फिर उसे निचोड़ कर आपने बालों को अच्छे से रैप करले। भाप देने से सिर की गंदगी निकलती है और सिर के पोर्स खुल जाते है। जिसमें तेल अच्छे से जड़ो में पहुँच जाता है।
Shampoo
बालों को धोने के लिए एक अच्छा shampoo ले। जो आपके बालों के लिए सही हो। शैंपू को डायरेक्ट सिर में अप्लाई ना करें। सबसे पहले सिर को भिगो ले फिर आधा मग पानी में बालों की लम्बाई के अनुसार shampoo को डाल कर, घोल ले। फिर इससे अपने बालों धोएं। आप चाहे तो इस घोल से दो बार अपने सिर को धो सकते हैं। इससे बालों का सारा तेल निकल जायेगा। इस तरीके से बालों को धोने से shampoo में मौजूद chemical हमारे बालों और जड़ो को नुकसान से बचाता है।
कंडीशनर जरूर करें
कंडीशनर लगाने का भी एक तरीका है। shampoo के बाद, बालों में extra पानी हाथ से ले। बालों की लंबाई अनुसार हाथ मे कंडीशनर लेकर बालो के सिरों से लगाना शुरू करें। बालो में नीचे से ऊपर की ओर लगाएं औऱ कंडीशनर को बालो की जड़ो में कभी न लगाएं। कंडीशनर को बालों में 5 मिनट तक लगाकर धोलें।
Hair Serum apply
आप अपना कोई भी पसंदीदा serum अपने बालो मे apply कर सकते हैं। यह आपके बालों में shine लाता है। ओर बालो को सुलझाने में भी बहुत फायदेमंद है। पर इसे भी अपने बालो की जड़ो पर न लगाएं। 5-6 बूंद हथेली पर डालकर, हल्के हाथों से बालों में लगाए। serum को बालो में ज्यादा रगड़ना नही चाहिये। ज्यादा serum रगड़ने से hair damage हो जाते हैं। so be careful
How to do hair spa at home
सिर में तेल की मालिश
मालिश के लिए सबसे अच्छा तेल नारियल का है। इसमें vitamin e का oil भी मिला सकते हैँ। नारियल के तेल को हल्का सा गर्म करके बालों की जड़ों और सिरों में अच्छे लागए। 15 से 20 मिनट तक सिर की अच्छे से मसाज करें। मसाज के लिए आप घर मे किसी ओर की मदद भी ले सकते हैं। मालिश न केवल आपके बालों के लिए फायदेमंद है बल्कि आपको तनाव मुक्त भी करता है। इसलिए अपना सारा ध्यान मालिश पर रखें और आंखे बंद करके आनंद भी लें।
बालों को steam (भाप) दें
बालों में भाप देने के लिए सबसे पहले एक बड़े बर्तन में पानी गर्म करके एक सूती तोलिये को भिगो लें। फिर उसे निचोड़ कर आपने बालों को अच्छे से रैप करले। भाप देने से सिर की गंदगी निकलती है और सिर के पोर्स खुल जाते है। जिसमें तेल अच्छे से जड़ो में पहुँच जाता है।
Shampoo
बालों को धोने के लिए एक अच्छा shampoo ले। जो आपके बालों के लिए सही हो। शैंपू को डायरेक्ट सिर में अप्लाई ना करें। सबसे पहले सिर को भिगो ले फिर आधा मग पानी में बालों की लम्बाई के अनुसार shampoo को डाल कर, घोल ले। फिर इससे अपने बालों धोएं। आप चाहे तो इस घोल से दो बार अपने सिर को धो सकते हैं। इससे बालों का सारा तेल निकल जायेगा। इस तरीके से बालों को धोने से shampoo में मौजूद chemical हमारे बालों और जड़ो को नुकसान से बचाता है।
कंडीशनर जरूर करें
कंडीशनर लगाने का भी एक तरीका है। shampoo के बाद, बालों में extra पानी हाथ से ले। बालों की लंबाई अनुसार हाथ मे कंडीशनर लेकर बालो के सिरों से लगाना शुरू करें। बालो में नीचे से ऊपर की ओर लगाएं औऱ कंडीशनर को बालो की जड़ो में कभी न लगाएं। कंडीशनर को बालों में 5 मिनट तक लगाकर धोलें।
Hair Serum apply
आप अपना कोई भी पसंदीदा serum अपने बालो मे apply कर सकते हैं। यह आपके बालों में shine लाता है। ओर बालो को सुलझाने में भी बहुत फायदेमंद है। पर इसे भी अपने बालो की जड़ो पर न लगाएं। 5-6 बूंद हथेली पर डालकर, हल्के हाथों से बालों में लगाए। serum को बालो में ज्यादा रगड़ना नही चाहिये। ज्यादा serum रगड़ने से hair damage हो जाते हैं। so be careful