Monday, June 3, 2019

चावल का आटा निखारे, 2 दिन में त्वचा की रंगत

ज्यादातर चावल सभी के घरों में होते हैं। यह खाने के साथ-साथ अब त्वचा को निखारने के काम भी आते है। चावल को अच्छे से मिक्सी में पीसकर घर मे ही इसका आटा face पर लगाने के लिए तैयार हो जाता है चावल के आटे से  आपकी  त्वचा की रंगत 2 दिन में खूबसूरत बन जाती है। सांवली त्वचा के लिए whiteing का काम करता ही। बहुत ही असरदार है, इसके कोई भी side effect नही है। एक बार घर मे jarur try करें।

1.चावल का आटा और एलोवेरा, शहद
 दो चम्मच चावल के आटे में दो चम्मच एलोवेरा जेल, half चम्मच शहद को अच्छे से मिक्स कर लें। पहले चेहरे को सादे पानी से धो लें उसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें यह आपके चेहरे की डलनेस को खत्म करता है साथ में शाइन और glow आता है।


2. चावल का आटा, दूध और बादाम का तेल
दो चम्मच चावल के आटे में, 2 या 3 चम्मच दूध और 2 से 4 drop बादाम के तेल की मिलाकर अच्छे से पेस्ट बना लीजिए उसके बाद उसे चेहरे पर लगाएं और 20 से 25 मिनट के बाद धो दें। आपका चेहरा साइन करने के साथ साथ यह आपके चेहरे से काले धब्बे और डाक सर्कल को  भी कम कर देगा।


3. चावल का आटा और बेसन
 एक चम्मच चावल के आटे में, एक चम्मच बेसन ( दोनों को समान मात्रा में)  में पानी की सहायता से इसका अच्छा पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे पर लगाएं जब यह अच्छे से सूख जाए तो पानी से इसे आसानी से साफ करें। आपके चेहरे पर पहले दिन ही फर्क दिखेगा,  हफ्ते में दो बार लगाए।



4.चावल का आटा और नींबू
 एक चम्मच चावल के आटे में, नींबू का रस मिलाकर एक अच्छा सा पेस्ट तैयार कर लें। पहले पानी से चेहरे को धो कर उसके बाद चेहरे पर यह पेस्ट लगाएं। 20 मिनट के बाद  चेहरे को अच्छे से धो लें। यह आपके काले पड़े चेहरे के दाग धब्बों को साफ करता है साथ ही tanning की समस्या को भी दूर करता है।



5. चावल का आटा और दही
दो चम्मच चावल के आटे में, दो चम्मच दही मिलाकर आप चाहें तो इसमें शहद भी मिला सकते हैं इसका एक अच्छा सा पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट के बाद अच्छे से face dho लीजिये। यह आपके चेहरे को निखार देगा आप की रंगत को सवारेगा साथ ही साँवला पन को कम करता है। अच्छा ग्लो लाने के लिए  हफ्ते में 2 से 3 बार जरूर लगाएं।



6 चावल का आटा और (egg) अंडा
2 या 3 चम्मच चावला के आटे में, एक अंडे की जर्दी मिलाकर उसे अच्छे से फेट ले। अच्छा पेस्ट तैयार कर इसे अपने चहेरे पर लागए। अच्छी तरह से सुख जाने पर, चहेरे को पानी से धो लें। यह आपके में चेहरे लाता है साथ ही skin को shine, nourish करता है।

No comments:

Post a Comment