Friday, May 31, 2019

मुल्तानी मिट्टी से बनाए अपने बाल और त्वचा को चमकदार


आप पुरुष हो , या स्त्री दोनों के लिए ही मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग best है। सभी प्रकार की त्वचा पर के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।  मुल्तानी मिट्टी त्वचा और बालों की लिए बहुत ही गुणकारी होती है यह मिट्टी नेचुरल औषधि है। जो पहले से लोग इसका इस्तमाल स्नान, बाल, चेहरे आदि के लिए करते आरहे हैं। इसमे किसी भी तरह की कोई मिलावट नहीं होती इसे लगाना व इस मिट्टी का पेस्ट बनाना बहुत ही आसान है यह हमारी त्वचा ओर बालो की सभी समस्याओं के लिए बहुत ही कारगर साबित हुआ है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसके कोई side effect नही है। बेफिक्र आप मुलातनी मिट्टी को अपने चेहरे ओर बालो पर कर सकते है।


Face skin के लिए कैसे फायदेमंद है मुलातनी मिट्टी?
इसका उपयोग करने से face पर नेचुरल glow ओर निखार आता है। यह स्किन को अंदर से निखरता है। वैसे तो यह सभी स्किन के लिए फायदा करता लेकिन यदि आपकी स्किन oily है तो यह आपकी स्किन के लिए रामबाण इलाज है। आप जरूर इसे एक बार घर पर try करें। यह स्किन से oil को काफी लंबे समय के लिए निकाल देता है। पिम्पल, कील, मुहासे का यह जड़ से इलाज करती है, चेहरे को बिल्कुल साफ कर देती है। साथ साथ skin बड़ी soft ओर चमकदार हो जाती है। गर्मियों में यह विशेष रूप से चेहरे के लिए जरूरी है। black heads के लिए भी इसका प्रयोग कर सकते हैं। इससे कोई भी साइडइफ़ेक्ट नही है। यह नार्मल skin के लिए बहोत अच्छी है। आप हफ्ते में इसे 2 बार जरूर लगाएं।

कैसे बनाये पेस्ट ओर लगाने का तरीका?
इसकी बहुत ही सरल विधि है। इसे सादे पानी मे रात के लिएS भिगो कर रखदे। रात भर के लिए रखने से यह अच्छे से फूल जाती है और स्मूथली पेस्ट बनता है। जिसे आप simply अपने face पर apply कर सकते हैं या फिर उस simple पेस्ट में गुलाबजल, शहद, चुटकी भर हल्दी, या एलोवेरा जेल इनमे से आप अपनी स्किन के अनुसार कुछ भी मिला सकते हैं। एक स्मूथ पेस्ट तैयार कर, इसे अपने चेहरे और बालों में लगाए। और 15 से 20 मिनट बाद सुख जाने पर कॉटन(रुई) को पानी मे भिगोकर चेहरे को साफ करें या सादे पानी से मुंह धोलें। पहली बार के इस्तेमाल पर ही आपको फर्क दिखेगा।

बालो की सभी समस्याओं को करे दूर, मुलतानी मिट्टि

बालों के लिए तो जैसे सभी समस्याओं का नेचुरल तोड़ है मुल्तानी मिट्टी। बालो की सफाई करता है। यह बालों में क्लींजर का काम करते हैं। यदि आपके बाल गर्मी से या किसी भी कारण चिपचिपे हैं, तो यह आपके बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद है। यह बालों का जड़ से इलाज करता है। समय पर इसके प्रयोग से बालो की length बढ़ती है। बालो को सिल्की ओर चमकदार बनाती है। बालो की रूसी, दो मुहे बाल, हल्के, पतले, गंदगी, dullness, बालों का झड़ना आदि बालों की सभी समस्याओं को मुल्तानी मिट्टी के प्रयोग से दूर कर सकते है।


बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी कैसे प्रयोग करें?

मुल्तानी मिट्टी को खोलने के लिए रात भर पानी में भिगोकर छोड़ दे। सुबह इसमें दो से तीन चम्मच दही, नींबू और एक चम्मच शहद डालकर इसका एक अच्छा सा पेस्ट बनाएं और इसे अपने बालों में जड़ से लगाते हुए पूरे बालों में अच्छी तरह से लगाएंगे। 15 से 20 मिनट बाद पानी से धो लें और शैंपू व कंडीशनर करें। इस तरह से मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग करने से आपके बालों में सभी समस्याओं का निवारण होगा साथ ही आपके बाल सिल्की, चमकदार, घने, ओर लंबे होंगे।

No comments:

Post a Comment