Saturday, May 25, 2019

5 hair mask you can make at home easily

हम सभी अपने बालों से बहुत प्यार करते हैं और उसके केयर के लिए पता नहीं क्या-क्या नहीं करते हैं पार्लर में जाते हैं अपना पैसा और समय दोनों लगाते हैं परंतु केमिकल के प्रयोग से आगे चलकर वह बाल खराब हो जाते हैं। इसलिए यहां कुछ हेयर मास्क हैं जिन्हें आसानी से आप घर पर बनाकर अपने बालों को चमकदार शाइनी और सिल्की बना सकते हैं रूखे बालो को सिल्की, मजबूत और बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए हेयर मार्क्स हफ्ते में कम से कम दो बार जरूर लगाना ही चाहिए।

Alovera hair mask
सबसे पहले एक बाउल में तीन चम्मच एलोवेरा जेल olive oil, honey और ग्लिसरीन को अच्छे से मिलाकर स्मूथ पेस्ट बना लेफिर फिर इसे जड़ों और बालों पर अच्छे से लगाएं यह बहुत अच्छा हेयर मास्क है बालों को सिल्की और शाइनी करने के लिए क्योंकि इसमें एलोवेरा नेचुरल सॉफ्टनर और हेयर कंडीशनर का काम करता है


‌Egg hair mask यह बहुत ही आसान और असरदार हेयर मास्क है जिसे आप बहुत ही आसानी और सरलत विधि से घर में बना सकते हैं। एक बाऊल में एक  कच्चा अंडा तोड़कर उसमें दो चम्मच दही को अच्छे से मिक्स करके बालों और जड़ो में अच्छे से लगा लीजिए और एक से डेढ़ घंटे के बाद सादे पानी से धोकर शैंपू और कंडीशनर कर लीजिए इससे आपके बाल सुंदर सिल्की शाइनी हो जाएंगे और हफ्ते में दो बार करने से आपके बाल नेचुरल खूबसूरत दिखेंगे।

Banana hair mask
बनाना हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले अपनी बालों की लंबाई के अनुसार एक या दो बनाना लें उसमे 2चम्मच एलोवेरा जेल, एक चम्मच शहद और 2 चम्मच नारियल के तेल को बहुत अच्छे से मिक्स कर लें आप चाहें तो इसे मिक्सर की सहायता से भी मिक्स कर सकते हैं। एक अच्छा पेस्ट तैयार करलें। इसे अपने बालों में और जड़ों में अच्छे से लगाए और उसके 2 घण्टे बाद बालों को शेम्पू करले यह बालों को चमकदार बनाता है।

‌Fenugreek seed hair mask
यह बालों को चमकदार बनाता है और रूखे बालों को moisturizer भी करता है। यह हेयर मास्क बनाने के लिए 2 से 3 बड़े चम्मच मेथी दाने को रातभर भिगो कर रखें उसके बाद मिक्सर की सहायता से इसका एक स्मूथ पेस्ट बना लें इसके बाद उसमें 2 चम्मच नारियल का तेल, 2 विटामिन ई का कैप्सूल और 2 बड़े चम्मच दही भी मिलाएं और बालों में अच्छे से लगाएं। दो-तीन घंटे के बाद आप धो सकते है या फिर उसे आप रात भर के लिए भी छोड़ सकते हैं यह मास्क आपके बालों को मजबूत बनाता है। औऱ बालों का झड़ना रोक देता है क्योंकि यह एक magical hair work करता है।


‌Coconut milk hair mask

आधे कप नारियल के दूध में एक चम्मच शहद और एक नींबू का जूस मिलाएं और अच्छे से पेस्ट बनाकर अपने बालों पर लगाएं और एक से डेढ़ घंटे के बाद शैंपू कर लें यह आपके बालों की सभी समस्याओं को खत्म कर देगा यह रूखे बालों में शाइन सिल्की कर देगा। आपके बालों को घना औऱ चमकदार बनाएगा यह मास्क आपके बालों को बहुत अच्छे से nourish करता है।

No comments:

Post a Comment