Friday, May 24, 2019

क्यों सीखें विदेशी भाषा ?? (Language course)


मातृभाषा के अलावा जिस किसी भी अन्य भाषा का शिक्षण व्यक्ति करता है। उसमें कोई ना कोई उद्देश्य अवश्य जुड़ा रहता है। अन्य भाषा शिक्षण के उद्देश्य सभी के लिए अलग-अलग हो सकते हैं क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति की अन्य भाषा सीखने की आवश्यकताएं भी अलग-अलग होती हैं और उसी के अनुसार व्यक्ति उस भाषा को चुनता है जिसे वह सीखना चाहता है।



नौकरी पाने के लिए -- कई बार व्यक्ति नौकरी पाने के लिए भी दूसरी भाषा सीखना चाहता है।जैसे अनुवादक बनने के लिए यह आवश्यक हो जाता है कि व्यक्ति दूसरी भाषा सीखे। यह ध्यान अवश्य रखना चाहिए कि इस पेशे में व्यक्ति को अन्य भाषा या विदेशी भाषा का ज्ञान उतना ही होना चाहिए जितना अपनी मातृभाषा का है। विदेशी भाषा के चारों कौशलों सुनना, बोलना, पढ़ना और लिखना का उतना ही ज्ञान होना चाहिए जितना  उसे अपनी मातृभाषा का होता है। यदि व्यक्ति को इन चारों कौशलों पर पूर्णता अधिकार नहीं होगा तो कई बार अर्थ का अनर्थ होने का खतरा रहता है। विदेशी भाषाओं का ज्ञान करते समय केवल भाषा ही बदलती है उसका अर्थ नहीं बदलता इसलिए अनुवादक और द्विभाषी भाषा के प्रति सतर्क रहना भी आवश्यक है।

साहित्य पढ़ने के लिए - साहित्य पढ़ने के लिए या अन्य किसी विषय की जानकारी प्राप्त करने के लिए भी कई बार दूसरी भाषा सीखी जाती है।मान लीजिए किसी लेखक को दूसरे किसी देश के साहित्य को पढ़ना है तब उसे अन्य देशों की भाषा को सीखना ही पड़ेगा।


स्कूलों में विदेशी भाषा-- आजकल बहुत से स्कूलों और कॉलेजों में फ्रेंच, रशियन, जापानी आदि भाषाएं भी पढ़ाई जाती है कारण यह है कि इस क्षेत्र में नौकरी पाने की संभावनाएं बढ़ जाती है और एक दूसरी भाषा भी हम सीख जाते हैं और दूसरी भाषा से संबंधित जितने भी कार्य हैं वह भी आराम से हो जाते हैं।

सुविधा औऱ संपर्क के लिए-- संपर्क साधने के लिए भी कई बार विदेशी भाषा सीखी जाती है यदि। आप किसी अन्य राज्य या देश में जाएं और आप वहां लंबे समय तक रहना हो तो यह आवश्यक हो जाता है कि आप उस देश या राज्य की भाषा आती हो नहीं तो संप्रेक्षण करना मुश्किल हो जाएगा और वहां की भाषा ना आने के कारण बहुत ही असुविधा का सामना करना पड़ता है।

व्यक्तित्व में सहायक-- अपने व्यक्तित्व के विकास के लिए भी कई लोग दूसरी भाषा या विदेशी भाषा सीखना चाहते हैं। जैसे गायिका श्रेया घोषाल को सतरह- अट्ठारह भाषाएं आती है। इससे ना केवल उन्हें अन्य फिल्मों में गाना गाने का मौका मिलता है बल्कि उनकी एक अलग पहचान भी बनती है।  इससे उन्हें अपने करियर को आगे बढ़ाने के कई अवसर मिल जाते हैं तो दूसरी और उनके व्यक्तित्व में निखार आता है।


रुचि के कारण-- अपनी इच्छा के कारण भी कुछ लोग दूसरी भाषा को सीखना चाहते हैं।  ऐसा भी देखा गया है कि व्यक्ति को अपनी मातृभाषा के अलावा किसी अन्य भाषा को सीखना और पढ़ना अच्छा लगता है तब वह दूसरी भाषा सीखना है।
              
                अतः स्पष्ट है भाषा जहां मनुष्य के विकास के लिये अति आवश्यक है वहीं दूसरी ओर विदेशी भाषा या अन्य भाषा किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व के विकास के लिए जरूरी है।

No comments:

Post a Comment