अब अपने ड्रेसिंग सेंस के साथ अपने कद को लंबा दिखा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी तरह की हील पहनने की जरूरत भी नहीं है। केवल अपने ड्रेसिंग सेंस में बदलाव लाकर आप खुद को लंबी व पतली भी दिखा सकती हैं।
अगर आप पतली हो और लंबी दिखना चाहती हो तो आप स्ट्रेट कुर्ती भी ट्राई कर सकते हो और उसमें ध्यान रखने वाली बात यह है कि उस पर सीधी(खड़ी) स्ट्राइप्स होनी चाहिए जो बहुत आकर्षक look देती है। अगर सूट पहनना पसंद है तो हमेशा चूड़ीदार पजामी या legging के साथ मैचिंग करती हुई short कुर्ती पहने।
प्लाजो आजकल के trend में है। इसलिए आप वर्टिकल स्ट्राइप्स वाला प्लाजो भी ट्राई कर सकते हैं जो किसी साधारण से टॉप के साथ मैच करता हो।
जब भी आपको ही (मैक्सी टाइप)long ड्रेस पहनते हैं तो उस पर कोशिश करें कि बेल्ट पतली हो क्योंकि पतली बेल्ट कमर की कम जगह लेती है जिससे आपके legs लंबी दिखती है।इससे आपकी पैंट, ड्रेस दोनों सधे हुए नजर आते हैं, जिससे आपकी हाइट अच्छी नजर आएगी।
अगर आप लम्बे दिखना चाहते हैं तो आपको बड़े बैग्स carry नहीं करने चाहिए क्योंकि ये आपको शॉर्ट दिखाते हैं। इनकी जगह आप छोटे स्लिंग बैग्स, छोटे क्रॉस-बॉडी बैग्स या छोटे हैंडबैग्स carry कर सकते हैं।
long हाइट को दिखाने के लिए आप कुर्ती,टॉप, ड्रेस, सूट को वी नैक (v neck) ही पहनेइसके साथ आप शॉर्ट स्वीट भी ट्राई कर सकते हैं।
बेल्ट की ही तरह हाई वेस्टिड बॉटम्स भी धड़ और टांगों को लंबा दिखाता हैजो हिस्सा आपकी टी-शर्ट से छिप जाता है, वो उसे लंबा दिखाता है। इसके अलावा मिडी स्कर्ट ट्राई कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment